दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के बाद अब सभी की नजरें प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी पर टिकी हुई हैं. सबकी उम्मीदों से अलग ये शादी फुल देसी स्टाइल में जोधपुर में होने वाली है. शादी की रस्में उम्मेद भवन पैलेस में होंगी. इस वेन्यू को बुक करने में 60 हजार डॉलर यानी करीब 43 लाख रुपए खर्च हुए हैं. बता दें राजा उम्मेद सिंह का बनवाया ये महल अब ताज होटल ग्रुप का है. इस महल में 42 खास कमरे और 22 लग्जरी कमरे हैं. यह महल टूरिस्ट का भी फेवरेट स्पॉट है. प्रियंका की मां मधु चोपड़ा को भी उमैद भवन काफी पसंद है. अपनी पसंद का जिक्र मधु ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने कहा, मेरा बहुत पसंदीदा शहर है, सारी दुनिया छोड़कर हम यहां आए. वह शादी की पूरी तैयारियां अपनी देखरेख में करवा रही हैं. देखिए ये वीडियो...READ MOREfrom Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी
0 Comments