लम्बे ब्रेक के बाद 'Amavas' में लौटेंगे सचिन जोशी, रोमांटिक नहीं इस अवतार में दिखेंगी नरगिस फाकरी

1920 ईविल रिटर्न्स, रागिनी एमएमएस 2 जैसी हॉरर फ़िल्में निर्देशित कर चुके निर्देशक भूषण पटेल एक बार फिर दर्शकों को डराने के लिए तैयार हैं. और इस बार वो लेकर आए हैं 'अमावास'. 'अमावास' एक हॉरर स्टोरी पर बेस्ड फिल्म है. इस फिल्म से सचिन जोशी एक बड़े ब्रेक के बाद सिनेमा के पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. वहीं अभी तक अगर आपने नरगिस को सिर्फ रोमांटिक किरदार निभाते देखा है तो अब नरगिस का ये नया रूप देखकर चौंकने वाले हैं. ऐसे में फिल्म की कास्ट न्यूज़ 18 हिंदी के ऑफिस पहुंची. जहां अभिनेता अली असगर और सचिन जोशी ने फिल्म से जुड़े कई राज खोले, आखिर क्या हैं वो राज जानने के लिए देखिए ये वीडियो...READ MORE
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी

Post a Comment

0 Comments