आमिर खान की फिल्म दंगल से बॉलीवुड में शानदार शुरुआत करने वाली अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी जगह बना रही हैं. उन्होंने दंगल के बाद 'बधाई हो' और 'पटाखा' जैसी फिल्में दी हैं. जहां एक तरफ उन्हें क्रिटिक्स से तारीफें मिली वहीं दूसरी तरफ उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता हासिल की. वहीं अब वे हाल ही में फिल्म 'फोटोग्राफ' में नजर आने वाली हीं. 'फोटोग्राफ' फिल्म को लेकर सान्या ने न्यूज 18 से खास बातचीत की. इस दौरान सान्या ने राज खोला कि वे एक वक्त पर डांस रिएलिटी शो 'डीआईडी' में सिलेक्ट होने के बाद रिजेक्ट क्यों हुई थीं. उन्होंने बताया कि एक तो मेरे पास कोई इमोशनल कहानी नहीं थी और मैं खुद को शो के मुताबिक टैलेंटेड नहीं मान पा रही थी. उन्होंने बताया कि वे ऑडीशन के फाइनल राउंड में डांस नहीं कर पाई थीं बस खड़ी रह गई थीं.READ MORE
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी
0 Comments