Kulfi Kumar Bajewala : डंडा लेकर खड़ी अम्माजी, डांस कर रही कुल्फी... अब क्या होगा?

टीवी के सबसे लोकप्रिय टीवी शो कुल्फी कुमार बाजेवाला में आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. जहां सुधारगृह में कुल्फी नए-नए कारनामे कर रही है. उसकी गलती से अम्माजी ने सजा के तौर पर उसे पूरी रसोई साफ करने की सजा देदी. मासूम कुल्फी ने गाते-गाते सारा काम कर तो दिया लेकिन थक कर वो सो गई. जब नींद खुली तो सुबह हो चुकी थी.. कुल्फी चौंक कर जागी.. उसने किसी तरह काम पूरा कर लिया और खुशी में नाचने लगी. इसी बीच वो ये देखना भूल गई कि डंडा लेकर खड़ीं अम्माजी उसे नाचते हुए देखकर कितने गुस्से में आ गई हैं. अब कुल्फी का आगे क्या होगा ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.READ MORE
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी

Post a Comment

0 Comments