JAYPEE : कर्जदाताओं ने NBCC की बोली स्वीकार करने के लिये रखी 5 शर्तें

जेपी इंफ्राटेक (Jaypee Infra) के कर्जदाताओं ने सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी से कर्ज में डूबी रीयल्टी कंपनी के अधिग्रहण को लेकर बोली को और आकर्षक बनाने को कहा है. साथ ही यह भी मांग की है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को 950 एकड़ जमीन के बजाए 1,426 एकड़ भूमि की पेशकश करनी चाहिए तथा आयकर विभाग तथा विकास प्राधिकरणों से मंजूरी हासिल करने का जिम्मा लेना चाहिए. READ MORE
from Zee News Hindi: Business News

Post a Comment

0 Comments